मिजोरम में एक दिन में सबसे ज्यादा 69 मामले आए

राष्ट्रीय
Spread the love

आइजोल, नौ सितंबर (ए) मिजोरम में बुधवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे ज्यादा 69 मामले सामने आए। इनमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 48 कर्मी भी शामिल हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों के आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,192 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में छह सैन्य कर्मी शामिल हैं।

आइजोल जिले से कोविड-19 के 69 मामले सामने आए हैं।

मिजोरम में कोरोना वायरस के कारण किसी ने भी जान नहीं गंवाई है।

इस पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 442 हो गई है। 750 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में बुधवार तक 46,414 नमूनों की जांच की गई है।