मुंबई पुलिस को लोकल ट्रेनों में ‘सीरियल बम धमाकों’ की धमकी मिली, आरोपी गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

मुंबई, छह अगस्त (ए) मुंबई पुलिस ने रविवार को लोकल ट्रेन में “सीरियल बम विस्फोट” होने की चेतावनी देने वाले युवक को पकड़ लिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कथित तौर पर धमकी भरा फोन करने के आरोप में जुहू इलाके से 25 वर्षीय एक युवक को हिरासत में लिया।अधिकारी ने बताया कि उन्हें संदेह है कि व्यक्ति ने नशे की हालत में फोन किया था।

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह पुलिस नियंत्रण कक्ष को एक फोन आया था, जिसमें व्यक्ति ने दावा किया कि मुंबई की एक लोकल ट्रेन में बम लगाया गया है और उसमें ”सीरियल बम विस्फोट” होने वाला है। व्यक्ति ने नियंत्रण कक्ष के कर्मचारी को यह भी बताया कि वह विले पार्ले इलाके से बोल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि धमकी भरा फोन आने के बाद पुलिस हरकत में आई। उन्होंने व्यक्ति के मोबाइल फोन नंबर का पता लगाया और अन्य तकनीकी सबूतों के आधार पर व्यक्ति को जुहू इलाके से पकड़ लिया, जहां से उसने कथित तौर पर धमकी भरा फोन किया था।

जुहू पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि वह व्यक्ति बिहार से आया था और पिछले 10 दिनों से मुंबई में था।

पुलिस ने बताया कि फोन करने के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है।

अधिकारी के मुताबिक, प्रारंभिक जानकारी से पता चला कि व्यक्ति शराब पीने का आदी है। उन्हें संदेह है कि व्यक्ति ने नशे की हालत में फोन किया था।