यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स 2021 का रिजल्ट जारी

राष्ट्रीय
Spread the love

यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स 2021 का  रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना परिणाम uppsc.up.nic.in पर चेक कर सकते हैं। यूपीपीएससी की ओर से 24 अक्टूबर को यह परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद पीसीएस प्रीलिम्स की आंसर-की 27 अक्टूबर को जारी कर दी गई थी। इस पर आपत्ति जताने के लिए 3 नवंबर तक का समय दिया गया थापीसीएस के 678 पदों और ACF/RFO के 16 पदों के लिए कुल 6,91,173 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। परीक्षा में कुल 321273 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। पीसीएस के 678 रिक्तियों को भरने के लिए 7688 अभ्यत्रियों का और ACF/RFO के 16 पदों को भरने के लिए प्रीलिम्स परीक्षा में 296 अभ्यत्रियों को सफल घोषित किया गया है।  मुख्य परीक्षा के संबंध में जानकारी प्रेस विज्ञपति के माध्यम से जारी की जाएगी।