यूपी में कोरोना वायरस के 3099 नए मामले,कुल संख्या 4 लाख 33 हजार पार

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ,10 अक्टूबर एएनएस । यूपी  में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 60 मरीजों की मौत हो गई जबकि 3099 नये मामले सामने आये हैं। राज्य में अब संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 4,33,712 हो गई है। अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को यह जाानकारी दी। उनका कहना था कि कोविड-19 के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है और अस्‍पतालों से अब तक 3,87,149 कोविड-19 मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर जा चुके हैं। प्रसाद के मुताबिक कोविड-19 संक्रमण से उबरने की दर बढ़कर 89.26 प्रतिशत हो गई है। फिलहाल 40210 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें 18,654 घरों में पृथक-वास में और 3106 निजी अस्‍पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि अब तक 6353 लोग इस वायरस के कारण दम तोड़ चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में लखनऊ में कोविड-19 के 317, प्रयागराज में 161, गाजियाबाद और वाराणसी में 154, मेरठ में 153, गोरखपुर में 151, गौतमबुद्धनगर में 146 और कानपुर नगर में 103 नये मरीज सामने आये। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में आठ, गोरखपुर, वाराणसी, आजमगढ़ और मेरठ में चार-चार, प्रयागराज में तीन, कानपुर नगर, गौतमबुद्धनगर, शाहजहांपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी और मुरादाबाद में दो-दो मरीजों ने दम तोड़ दिया है।
प्रसाद ने बताया कि छह हजार से अधिक मौतों के विश्‍लेषण में यह पाया गया कि 71 प्रतिशत पुरुष और 29 प्रतिशत महिलाएं हैं। इनमें 63 प्रतिशत शहरी और 37 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों के थे। प्रसाद ने कहा कि बुजुर्ग लोगों के लिए विशेष देखभाल और एहतियात की जरूरत है। प्रसाद ने कहा कि राज्य ने शुक्रवार को 1.76 लाख से अधिक परीक्षणों का नया रिकार्ड स्‍थापित किया है। अब तक 1.17 करोड़ परीक्षण किये जा चुके हैं। 

उन्‍होंने बताया कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बड़े खतरे वाले समूहों की पहचान करने और उनकी बेहतर चिकित्‍सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने बताया कि 15 अक्‍टूबर को वर्ल्‍ड हैंड वाश डे मौके पर मुख्‍यमंत्री ने इस मौके पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्‍यमंत्री ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवश्‍यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।