यूपी में कोरोना वायरस के 5716 नए मामले, संख्या ढाई लाख के करीब पहुंची

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 02 सितम्बर एएनएस। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही है। प्रतिदिन पांच हजार से अधिक नए मामले दर्ज हो रहे हैं। बुधवार को भी यहीं स्थिति बरकरार है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में संक्रमण के 5716 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर अब 56 हजार के पार पहुंच गई है।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 5716 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 2 लाख 41 हजार 439 हो गई है। प्रसाद ने बताया कि राज्य में 2 मार्च को कोरोना का पहला मामला आया था और 2 सितंबर तक यानी कुल 6 महीन में इस बीमारी की चपेट में आकर 3616 लोगों की मौत हुई है।