यूपी में छह IPS अधिकारियों के तबादले

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 29 अगस्त एएनएस। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सुबह प्रशासनिक फेरबदल हुआ। यूपी सरकार ने शनिवार की भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के छह अधिकारियों का तबादला कर दिया। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि विजिलेंस एस्टेब्लिशमेंट के एडिशनल डीजीपी पीवी रामाशास्त्री को प्रोन्नत के बाद पुलिस महानिदेशक विजिलेंस एस्टेब्लिशमेंट बनाया गया है। वह एक सितंबर को डीजी का प्रभार संभालेंगे। 
इनके अलावा पुलिस महानिदेशक, जेल प्रशासन एवं सुधार सेवाएं आनंद कुमार एक सितंबर से मौजूदा पद पर रहते हुए पुलिस महानिदेशक सिविल डिफेन्स का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। वहीं, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन लखनऊ राम कुमार का तबादला अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम के पद पर किया गया है। 
प्रवक्ता ने आगे बताया कि आजमगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक इलामारन को अपर पुलिस उपायुक्त बनाकर गौतम बुद्ध नगर भेजा गया हैं। वहीं बुलंदशहर के अपर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी का ट्रांसफर अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ के पद पर किया गया है। इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी मोहम्मद मुश्ताक को अपर पुलिस अधीक्षक रेलवे के पद पर आगरा जाने को कहा गया है ।