यूपी में भाजपा की भारी बढ़त बरकरार

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ, 10 मार्च (ए) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक बार फिर सत्ता की तरफ बढ़ती नजर आ रही है।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश की सभी 403 सीटों के प्राप्त रुझानों में भाजपा अब तक कुल 25 सीटें जीत चुकी है और 227 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। इसके अलावा उसके सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) 12 सीटों तथा निषाद पार्टी सात सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को एक सीट पर जीत हासिल हुई है जबकि एक अन्य पर उसका प्रत्याशी आगे चल रहा है।

दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी 115 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। हालांकि अभी किसी सीट पर उसकी जीत घोषित नहीं हुई है। इसके अलावा उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल सात तथा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पांच सीटों पर आगे चल रहे हैं।

कभी उत्तर प्रदेश की एक बड़ी सियासी ताकत रही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मात्र एक सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं जबकि कांग्रेस एक सीट जीत चुकी है जबकि एक अन्य सीट पर वह आगे चल रही है।

चुनाव आयोग के मुताबिक अब तक हुई मतगणना में भाजपा को 41.8 प्रतिशत मत हासिल हुए हैं जबकि समाजवादी पार्टी को 31.9 फीसद और बहुजन समाज पार्टी को 12.7 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं।

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर नगर सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी की सुभावती शुक्ला से लगभग 50000 मतों से आगे चल रहे हैं जबकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल सीट से लगभग 61000 मतों से भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल पर बढ़त बनाए हुए हैं।