राष्ट्रपति से मिले अकाली दल के नेता,कृषि बिलों को बताया किसान विरोधी

राष्ट्रीय
Spread the love

नई दिल्ली,21 सितम्बर एएनएस। शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के नेताओं ने सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करते हुए हाल में सदनों से पारित करवाए गए कृषि बिलों को मंजूरी नहीं देने का अनुरोध किया। किसानों से संबंधित ये बिल लोकसभा के बाद रविवार को राज्यसभा से भी पास हो गए हैं। एसएडी ने इन बिलों को ‘किसान विरोधी’ बताया है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने के बाद एसएडी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि उनकी पार्टी ने राष्ट्रपति से राज्यसभा से ‘जबरदस्ती’ पास करवाए गए ‘किसान विरोधी’ बिल पर हस्ताक्षर नहीं करने के लिए कहा।  उन्होंने कहा, ‘हमने उनसे (राष्ट्रपति) इन बिलों को फिर से संसद में वापस भेजने के लिए कहा है।’ इससे पहले बादल ने शनिवार को कहा था कि जब तक केंद्र सरकार इन बिलों को वापस नहीं ले लेती है, तब तक कोई बातचीत नहीं होगी।