राहुल ने चुनावी बॉन्ड को लेकर मोदी पर निशाना साधा

पटना बिहार
Spread the love

पटना: 15 फरवरी (ए) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी बॉन्ड योजना को रद्द करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा।

गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत बिहार में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी की भ्रष्ट नीतियों का एक और सबूत आपके सामने है। भाजपा ने चुनावी बॉन्ड को रिश्वत और कमीशन लेने का माध्यम बना दिया था। आज इस बात पर मुहर लग गई है।’’उन्होंने अपने एक अन्य पोस्ट में मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखा, ‘‘सस्ते में हवाई अड्डा बेचो, चुनावी बॉन्ड लो। सस्ते में खदान बेचो, चुनावी बॉन्ड लो। सस्ते में जमीन बेचो, चुनावी बॉन्ड लो। ‘मैं देश नहीं बिकने दूंगा’ का नारा लगाने वाले नरेन्द्र मोदी चुनावी चंदे के लिए देश का हर संसाधन बेचने को तैयार हैं। मगर किसान अपनी फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य भी न मांगे, क्योंकि किसान चुनावी बॉन्ड नहीं देता है। अजीब विडंबना है।’’