संसद में कल से रहेगा चार दिनों का अवकाश

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, 10 मार्च (ए) संसद के दोनों सदनों में बृहस्पतिवार से चार दिनों का अवकाश रहेगा तथा लोकसभा एवं राज्यसभा की अगली बैठक अब सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे होगी।

लोकसभा में शुक्रवार को बैठक नहीं होने की घोषणा बुधवार को की गयी जबकि राज्यसभा में मंगलवार को ही इसकी घोषणा कर दी गयी थी।

बृहस्पतिवार को महाशिवरात्रि होने के कारण दोनों सदनों में पहले से ही अवकाश घोषित था। शनिवार और रविवार को दोनों सदनों की बैठक सामान्य तौर पर नहीं होती।

लोकसभा में पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने सदन को सूचित किया कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में फैसला किया गया है कि शुक्रवार को सभा की बैठक नहीं होगी ।

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने मंगलवार को उच्च सदन में इसकी घोषणा की थी। उन्होंने सदन की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में लिए गए फैसलों का जिक्र करते हुए कहा था कि समिति ने 12 मार्च की निर्धारित बैठक को रद्द करने की सिफारिश की है।