दिल्ली, 27 जुलाई (ए) कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और सांसदों ने ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ का विरोध करते हुए बुधवार को संसद भवन के बाहर धरना दिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
