कुपवाड़ा में 2 आतंकवादी ढेर,सुरक्षा बलों से मुठभेड़ जारी

राष्ट्रीय
Spread the love

श्रीनगर,07 जून (ए)। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। मरने वालों में एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल है। इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया है कि इस समय इलाके में सेना और पुलिस का तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षाबलों की आतंकियों संग मुठभेड़ की दो घटनाएं सोमवार को भी देखने को मिलीं। पहली घटना जहां सोपोर जिले के जालूरा इलाके में हुई। पुलिस ने बताया है कि इस मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है। आईजीपी कश्मीर के मुताबिक, प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारा गया है। वहीं दूसरी घटना जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोपोर के जालूर इलाके के पानीपोरा के जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि तलाश अभियान के दौरान मौके पर छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलियां चलाईंं, जिसका सुरक्षाबलों ने माकूल जवाब दिया। इसके बाद यह अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक संदिग्ध आतंकवादी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया और उसके घर से विस्फोटक बरामद किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि इरशाद अहमद को डोडा जिले के धंडल-कस्तीगढ़ इलाके में पुलिस, सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अहमद के घर से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया गया।