मुंबई,07 नवम्बर एएनएस।आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले मे दो साल पुराने केस में गिरफ्तार किये गये रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को शनिवार को भी जमानत नहीं मिली है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने कहा है सभी पक्ष सेशन कोर्ट जा सकते हैं।
