दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के आवास के पास दिखा एक ड्रोन, पुलिस जांच में जुटी

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली,25 अप्रैल (ए)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के ऊपर मंगलवार को एक ड्रोन देखा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सूचना मिली थी कि सिविल लाइंस इलाके में मुख्यमंत्री आवास के ऊपर एक ड्रोन देखा गया है

आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास की सुरक्षा में सेंध लगने का दावा किया। सूत्रों के मुताबिक, एक शख्स मुख्यमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन उड़ा रहा था। वह व्यक्ति “नो फ़्लाइंग ज़ोन” में ड्रोन उड़ा रहा था। दिल्ली पुलिस ने शख्स की तलाश शुरू कर दी है। समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के हवाले से बताया कि जानकारी मिली है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के पास एक ड्रोन देखा गया है। पुलिस तथ्यों की जांच कर रही है।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। आम आदमी पार्टी का दावा है कि केजरीवाल के घर के बाहर ड्रोन उड़ता दिखा है, जबकि यह नो फ्लाई जोन है। इसकी शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस ने बताया कि वह इस मामले को गंभीरता से ले रही है और ड्रोन उड़ाने वाले शख्स की तलाश में जुटी गई है।