रेलवे स्टेशन पर हादसा: फुट ओवरब्रिज का हिस्सा ढहा,कई लोग घायल

राष्ट्रीय
Spread the love

मुंबई,27 नवम्बर (ए)।  महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर रविवार को अचानक फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया. इस दौरान कई यात्री ब्रिज से नीचे गिर गए. जानकारी के मुताबिक ब्रिज की ऊंचाई करीब 60 फिट थी. यानी 60 फीट ऊंचाई से लोग नीचे पटरी पर गिरे है. बता दें कि इस हादसे में करीब 20 यात्री बुरी तरह घायल हुए हैं. जिनमें से 8 की हालत नाजुक बताई जा रही है। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के एक अधिकारी ने कहा, ‘ पुणे जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए बड़ी संख्या में यात्री फुटओवर ब्रिज का उपयोग कर रहे थे, तभी उसका एक हिस्सा अचानक गिर गया। इस हादसे में कुछ लोग करीब 20 फीट की ऊंचाई से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गए।’ उन्होंने कहा कि इस हादसे में 13 घायलों को अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने आगे कहा कि इस हादसे में घायल एक की सिर में चोट आई है और उसकी हालत गंभीर है। गौरतलब है कि काजीपेट पुणे एक्सप्रेस पकड़ने के लिए कई यात्री 1 नंबर प्लेटफार्म से 4 नंबर प्लेटफार्म पर जा रहे थे. तभी अचानक इस पुल का एक हिस्सा ढह गया. घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है।