यूपी में इस बाहुबली विधायक के बेटे और पत्नी के बाद बेटियों पर भी केस दर्ज

राष्ट्रीय
Spread the love

भदोही,03 सितम्बर (ए)। यूपी में बाहुबलियों पर शिकंजा कसने का सरकार का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में एक बार फिर भदोही की ज्ञानपुर सीट से विधायक विजय मिश्र की दो बेटियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो गया है। विधायक व उनकी अधिवक्ता पुत्री रीमा पांडेय, सीमा मिश्रा, भतीजे प्रकाश चंद्र मिश्रा, विकास मिश्रा, कर्मचारी गिरधारी प्रसाद पाठक, हनुमान सेवक पांडेय के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है। विधायक के रिश्तेदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है। बताया जाता हैं कि गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के धनापुर निवासी ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा के रिश्तेदार कृष्णमोहन तिवारी ने आरोप लगाया है कि विजय मिश्रा व उनकी बेटी समेत अन्य लोगों ने उनके नाम की दर्जनों गाड़ियों को हड़प लिया है। उन लोगों के द्वारा जबरिया वाहनों का उपयोग किया जा रहा है। इसको संज्ञान में लेते हुए गोपीगंज पुलिस ने विधायक सहित सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया।
इसी रिश्तेदार ने चार अगस्त 2020 को गोपीगंज कोतवाली में भवन और फर्म भी हड़पने के आरोप में विजय मिश्रा, एमएलसी एवं विधायक की पत्नी रामलली मिश्रा और बेटे विष्णु मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज कराया था। अब बेटियों पर भी केस दर्ज हो गया है। इस आरोप में 14 अगस्त को विधायक को गिरफ्तार किया गया था। वर्तमान में ज्ञानपुर विधायक आगरा केंद्रीय जेल में निरुद्ध हैं, जबकि विधायक का बेटा फरार है। इसमें कुर्की की नोटिस भी चस्पा हो चुकी है।