लोकसभा चुनाव के बीच राज्य सरकार ने 35 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नत, स्थानांतरित किया

राष्ट्रीय
Spread the love

अहमदाबाद: 14 अप्रैल (ए) गुजरात सरकार ने लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू रहने के बीच रविवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 35 अधिकारियों को पदोन्नत व स्थानांतरित किया।

सूरत और वडोदरा जैसे शहरों को इस कवायद के कारण नये पुलिस आयुक्त मिले हैं।. वडोदरा के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत को सूरत का पुलिस आयुक्त बनाया गया, जबकि गांधीनगर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) नरशिमा कोमार ने उनकी जगह ली.सरकारी आदेश के अनुसार, आईपीएस अधिकारी मनोज अग्रवाल, केएल एन राव, जीएस मलिक और हसमुख पटेल को एडीजी से पुलिस महानिदेशक रैंक पर पदोन्नत किया गया, हालांकि वे अपनी वर्तमान नियुक्ति में बने रहेंगे. गुजरात सरकार ने कुल 20 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नत किया है. पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे चिराग कोराडिया को बॉर्डर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि जेआर मोथालिया, जो पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे, नए आईजी (अहमदाबाद रेंज) होंगे. 

आईपीएस अधिकारी प्रेम वीर सिंह को आईजी (सूरत रेंज) बनाया गया है. अहमदाबाद शहर के पुलिस उपायुक्त (जोन 7) तरुण दुग्गल को मेहसाणा का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि ओम प्रकाश जाट, जो वर्तमान में आतंकवाद विरोधी दस्ते के एसपी हैं, अहमदाबाद ग्रामीण के नए एसपी होंगे.

गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर 7 मई को मतदान होगा. लंबे समय से ये फेरबदल होना बाकी था. चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन करते हुए गुजरात सरकार ने ये तबादले किए हैं.