भाजपा का फर्जी राज्यसभा सांसद बन अधिकारियों पर झाड़ रहा था रौब,हुआ गिरफ़्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

जयपुर,11 दिसंबर (ए)। राजस्थान में बूंदी कोतवाली पुलिस की टीम ने हाल ही में एक फर्जी राज्यसभा सांसद को गिरफ्तार किया है। बता दें कि एक शख्स बीजेपी पार्टी से राज्यसभा सांसद बनकर अधिकारियों पर रौब झाड़ रहा था और पिछले 2 दिनों से सरकारी अधिकारियों की बैठक ले रहा था। लेकिन यहां के एसपी जय यादव की सूझबूझ से इस फर्जी राज्यसभा सांसद को बूंदी सर्किट हाउस से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि ये शख्स खुद को नरेंद्र सिंह गिल, बीजेपी पार्टी से राज्यसभा सांसद बताता था। उक्त आरोपी के साथ बूंदी बायपास निवासी रविंद्र चोपड़ा को भी गिरफ्तार किया गया है।कोतवाली थाना अधिकारी सहदेव मीणा ने बताया कि एसपी जय यादव के निर्देशन में टीम गठित की गई थी। सूचना मिली थी कि, एक इंडिका कार में दो व्यक्ति सवार हैं जिसमें से एक व्यक्ति अपने आप को राज्यसभा सांसद बता रहा है। वहीं टीम द्वारा पूछताछ करने पर दोनों संदिग्ध पाए गए। जिसके बाद दोनों को पहले हिरासत में लिया गया फिर जब इनके दस्तावेज खंगाले गए तो अपने आप को सांसद बताने वाले शख्स के पास राज्यसभा सांसद का एक आईडी कार्ड मिला जिसमें नरेंद्र सिंह गिल नाम लिखा हुआ था और वो हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद बता रहा था। मामले की गहनता से जांच की गई तो उक्त व्यक्ति की पहचान जगजीत सिंह निवासी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। अपने आप को राज्यसभा सांसद बताने वाला नरेंद्र सिंह गिल जब बूंदी पहुंचा तो यहां जिला कलेक्टर रेनू जयपाल के कक्ष में पहुंचा और कलेक्टर से मुलाकात कर कई मामलों पर चर्चा की। उसके बाद हिंडोली दौरे पर जाने की बात कहकर तहसीलदार के नंबर लिए और जिला कलेक्टर से कॉल करवाया। जिसके बाद सांसद के दौरे को लेकर हिंडोली में प्रशासन अलर्ट रहा। बता दें कि फर्जी सांसद हिंडोली भी पहुंचा जहां पर उसने तहसीलदार कानूनगो से मुलाकात कर इलाके की कई जमीनों के बारे में जानकारी ली। उसके बाद फर्जी सांसद उसके साथी के साथ बूंदी सर्किट हाउस में आ गया। पुलिस ने किया भांडाफोड़ वहीं एसपी जय यादव की सूझबूझ से पूरा मामले का भंडाफोड़ हुआ क्योंकि अपने आप को सांसद बताने वाला शख्स बॉडी लैंग्वेज से बिल्कुल भी सांसद नहीं लग रहा था और ना ही उसे दौरे को लेकर कोई प्रशासनिक जानकारी थी. पुलिस की टीम ने तकनीकी आधार पर फर्जी सांसद का भंडाफोड़ किया है। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस की टीम फर्जी सांसद और उसके साथी से पूछताछ कर रही है।