जम्मू-कश्मीर हवाई अड्डा परिसर में धमाका, फोरेंसिक टीम मौके पर

राष्ट्रीय
Spread the love


जम्मू,27 जून (ए)। जम्मू हवाई अड्डा परिसर में तकनीकी क्षेत्र के पास तेज धमाके की आवाज सुनी गई है। समाचार एजेंसी के अनुसार इसके बाद फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। बताया जाता है कि धमाका तकनीकी क्षेत्र में हुआ है । भारतीय वायु सेना ने बताया कि जम्मू वायु सेना स्टेशन के टेक्निकल इलाके में रविवार सुबह दो कम तीव्रता वाले विस्फोटों की सूचना मिली। एक विस्फोट से इमारत की छत को मामूली नुकसान पहुंचा जबकि दूसरा खुले क्षेत्र में फटा। किसी भी उपकरण को कोई नुकसान नहीं हुआ। जांच चल रही है। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू के वायु सेना स्टेशन पर आज की घटना के संबंध में वाइस एयर चीफ एयर मार्शल एच.एस.अरोड़ा से बात की। एयर मार्शल विक्रम सिंह स्थिति का जायज़ा लेने जम्मू पहुंच रहे है।