पटना-भोजपुर,02 मई (ए)। बिहार के आरा में शादी का झांसा देकर एक गायिका का यौन शोषण करने के बाद दूसरी लड़की से शादी रचाने का ख्वाब देखना एक बीएसएफ जवान को महंगा पड़ गया। गायिका की शिकायत पर पुलिस ने जवान को शादी से ठीक एक दिन पहले गिरफ्तार कर लिया। लव, सेक्स, धोखा और अब जेल जाने की यह घटना आरा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है।
गिरफ्तार जवान नीरज कुमार बताया जा रहा है। फिलहाल वह ग्वालियर में पोस्टेड था और शादी करने अपने गांव आया था। इस मामले में गायिका की ओर से नारायणपुर थाने में जवान के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है। उसके अनुसार गायिका के माता-पिता की मौत हो गयी है। उसके बाद गांव का ही नीरज कुमार मदद करने के नाम पर उससे मिलने लगा।
