बारातियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 25 लोगों की मौत, 20 घायल

राष्ट्रीय
Spread the love


देेेेहरादूून-पौड़़ी, 05 अक्टूबर (ए)। उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बरात को ले जा रही एक बस के खड्ड में गिरने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य लोग घायल हो गए। बस में करीब 45-50 लोग सवार थे। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।.उन्होंने बताया कि बस लालढांग से बीरोंखाल के एक गांव जा रही थी, तभी वह मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे सिमरी मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।उत्तराखंड के पौड़ी जिले में हुए बस हादसे में 25 लोगों की मौत हो चुकी है। बस हरिद्वार जिले के लालढांग से बारात लेकर पौड़ी के बीरोंखाल गांव जा रही थी। बस में 40-50 लोग सवार थे. जब बस सीमडी गांव के पास पहुंची तभी अचानक अनियंत्रित हो गई, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। पौड़ी में मंगलवार की देर रात बस हादसा हुआ था, जिसमें सीमड़ी गांव के पास बारातियों को लेकर जा रही बस खाई में गिर गई थी. बस हरिद्वार जिले के लालढांग से पौड़ी के बीरोंखाल गांव जा रही थी। रास्ते में अचानक बस अनियंत्रित हो गई, जिससे यह हादसा हो गया। कोटद्वार और पौड़ी से करीब 150 किलोमीटर दूर ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि खाई करीब 500 मीटर गहरी है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पौड़ी के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे, एसडीएम स्मिता परमार घटनास्थल पर पहुंचे थे. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया था कि बस 500 मीटर की खाई में गिर गई. इस हादसे में अब तक 6 लोगों को बचाकर अस्पताल भेजा जा चुका है। एसडीआरएफ कोटद्वार औ पौड़ी की टीमें भी घटनास्थल पर रेस्क्यू के लिए पहुंच गई थीं. इसके अलावा 40 से 50 किलोमीटर के दायरे वाले थानों को भी सूचना दे दी गई । मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दोनों घटनाओं पर दुख जताते हुए राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश अफसरों को दिए हैं। हरिद्वार से मिल रही जानकारी के अनुसार यह हादसा मंगलवार को शाम करीब पौने सात बजे बीरोंखाल मार्ग पर हुआ। लालढांग निवासी संदीप पुत्र नंदलाल की बारात अपराह्न करीब तीन बजे कांडा तल्ला गांव (बीरोंखाल) के लिए रवाना हुई थी। संदीप का विवाह कांड़ा तल्ला निवासी कबूतरी देवी की बेटी रचना से तय हुआ था। दुर्घटना स्थल पर मौजूद गांव के अनूप पटवाल ने बताया कि बस लगभग 200 मीटर गहरी खाई में नयार नदी की तरफ जा गिरी।टार्च और मोबाइल की रोशनी से बस तक पहुंचे बस के खाई में गिरते वक्त कुछ बाराती छिटक गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के गांव वाले मौके पर पहुंचे। हाथों में टार्च और मोबाइल की रोशनी के सहारे खाई में उतर गए। सूचना मिलते ही पौड़ी के डीएम विजय जोगदंडे, एसएसपी यशवंत चौहान मौके की तरफ रवाना हो गए। एसडीआरएफ ने श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली और रुद्रपुर से टीमें रेस्क्यू के लिए रवाना की। हादसे की सूचना मिलते ही देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य आपदा कंट्रोल रूप पहुंचे और पौड़ी के जिला प्रशासन से दुर्घटना के बारे में जानकारी ली। जिला प्रशासन ने सीएम को बताया कि बस में करीब में 45 लोग सवार बताए गए हैं। धामी ने रेस्क्यू अभियान तेज करने के निर्देश दिए।R-H