खुद को आईपीएस बता विश्वविद्यालय की छात्रा के साथ किया ये गलत काम,FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश वाराणसी
Spread the love

वाराणसी,04 अक्टूबर (ए)। वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की बीए पार्ट-3 की एक छात्रा साइबर क्राइम का शिकार हो गई। साइबर क्रिमिनल ने छात्रा को वॉट्स ऐप कॉल कर खुद को IPS बताया। वॉट्स ऐप की डीपी पर उसने DIG लिख रखा था। उसने छात्रा को कहा कि आपकी अश्लील फोटो और वीडियो वायरल हो रही है। आप न्यूड होकर अपनी बॉडी मैच कराइए। यहां सभी महिला पुलिस कर्मी हैं। सुबह आपके पास भी पुलिस जाएगी। छात्रा नहीं मानी तो उसने उसे धमकाया। छात्रा कॉल करने वाले से की धमकी से डर कर उसकी बात मान गई तो उसने उसका न्यूड वीडियो बना लिया। अब वह छात्रा के दोस्तों को उसकी न्यूड फोटो सेंड करता है और उससे पैसे मांगता है। प्रकरण को लेकर लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। 11 सितंबर को आई थी कॉल जौनपुर जिले की मूल रूप से रहने वाली छात्रा के अनुसार, उसके पास बीती 11 सितंबर को खुद को IPS बताते हुए अंकित गुप्ता ने कॉल किया था। वह नहीं जानती है कि अंकित गुप्ता कौन है। उसने कहा था कि लखनऊ से बोल रहा हूं। अंकित गुप्ता ने ही उसे उसकी अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने की बात कही थी। इसके बाद महिला पुलिस कर्मियों से बॉडी मैच कराने की बात कह कर उसका न्यूड वीडियो बना लिया। छात्रा ने बताया कि अंकित गुप्ता ने उसने जबरन अपने बैंक अकाउंट में 2400 रुपए भी मंगवाया था। इस घटना से वह इतना डर गई थी कि किसी से कुछ कहने की हिम्मत ही नहीं जुटा पा रही थी। छात्रा ने पुलिस से कहा है कि आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द प्रभावी कार्रवाई की जाए। उधर, इस संबंध में लंका थाना प्रभारी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के मोबाइल नंबर और बैंक डिटेल की मदद से उसे चिह्नित कर उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।