नदी में तैरते मिले दर्जनों मवेशियों के शव

उत्तर प्रदेश कन्नौज
Spread the love

कन्नौज, पांच फरवरी (ए) उत्तर प्रदेश के कन्नौज में काली नदी और गंगा नदी के संगम के पास शुक्रवार शाम कई पशुओं के शव पानी में तैरते मिले जिन्हें कुत्ते और कौए खा रहे थे।

गंगा के किनारे रहनेवाले ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त सूचना के अनुसार, नदी में तैरते मिले मवेशियों के शवों की संख्या 37 थी जिनमें 20 भैंस तथा 17 गौ वंशीय पशुओं के शव थे।

उपजिलाधिकारी (सदर) उमाकांत तिवारी ने कहा कि गौशाला और ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें से किसी भी मवेशी की मौत जिले में नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि ये शव पड़ोसी जनपद से बहकर आए हों।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि मवेशियों के शवों को गंगा नदी से बाहर निकालकर जेसीबी की मदद से दफना दिया गया।

उन्होंने कहा कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शव कहां से आए।