आचार संहिता उल्लंघन मामले मे कांग्रेस के पूर्व विधायक नदीम जावेद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love


 जौनपुर,10 जनवरी (ए)। यूपी के जौनपुर जिले में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक नदीम जावेद के खिलाफ पहला आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। हूटर बजाते हुए गाड़ियों के काफिले के साथ नदीम का वीडियो वायरल होने पर यह केस दर्ज किया गया है। शनिवार को यूपी में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के साथ ही आचार संहिता लागू कर दी गई है। आचार संहिता लगने के बावजूद नदीम जावेद हूटर बजाते कांग्रेस पार्टी का झंडा लगी पांच गाड़ियों के साथ क्षेत्र के मजडीहा गांव स्थित एक ढाबे पर रविवार रात पहुंचे थे। 
सोमवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने बताया कि  जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी मनीष वर्मा  ने इसे गम्भीरता से लिया। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की। शाहगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर आर्या की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया। फिलहाल पूर्व विधायक नदीम जावेद के खिलाफ भादसं की धारा 188 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 133 एवं मोटर गाड़ी अधिनियम 177 के तहत मामला दर्ज किया गया।