पुलिस की इस हरकत का CCTV फुटेज वायरल,जान कर आप भी रह जाएंगे हैरान

बिहार बेगूसराय
Spread the love

बेगूसराय,चार जनवरी (ए)। अभी तक आपने जेवरात, रुपए और कीमती सामानों की चोरी की घटनाओं को देखा होगा सुना होगा, लेकिन बेगूसराय में लकड़ी की चोरी की घटना का मामला सामने आया है. हैरानी की बात यह है कि लकड़ी की चोरी पुलिस वाहन से की गई और इसे अंजाम देने वाले भी पुलिसकर्मी ही थे. भीषण ठंड के बीच लकड़ी चोरी की घटना का सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में किसी को यह कहते सुना जा सकता है कि पुलिस जवान जलावन उठाकर अपनी गाड़ी में रख रहा है. यह वीडियो 3 जनवरी की रात 9:30 बजे का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बखरी बाजार स्थित कमास्थान मोहल्ले में एक लकड़ी व्यवसाई ललित शर्मा के घर के सामने पुलिस की गाड़ी लगी हुई है. उसमें से उतरकर एक पुलिस जवान लकड़ियां अपनी गाड़ी में रखता दिखता है. वहीं, बाद में अंदर बैठा दूसरा पुलिसकर्मी गाड़ी का गेट बंद कर लेता है. दरअसल, जिले में लगातार कई दिनों से भीषण ठंड पड़ रही हैं. प्रशासनिक स्तर से जिले भर में अलाव की व्यवस्था भी की गई है. लेकिन पुलिसकर्मी ने व्यवसाई की दुकान से जलावन की लकड़ियां अलाव के लिए उठाईं या किस किसी दूसरी वजह से, यह तो पूरे जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. लेकिन मकसद जो भी हो. रात के अंधेरे में जिस तरीके से चोरी की जा रही है, वह पुलिस के कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल है. फिलहाल जिस तरीके से सीसीटीवी फुटेज को लोगों ने पुलिस की चोरी की बात कहते हुए वायरल किया है, वह जांच का विषय है. जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि पूरा मामला है क्या? वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर पुलिस जवान लकड़ियों की चोरी क्यों कर रहा है. जिस पुलिस पर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, वही पुलिस चोरी करने लगे तो सुरक्षा कौन करेगा?