नयी दिल्ली: 30 जनवरी (ए)
) दिल्ली पुलिस का एक 52 वर्षीय कांस्टेबल शुक्रवार तड़के जनकपुरी इलाके में श्वान दस्ते के कार्यालय परिसर के अंदर फंदे से लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वह पश्चिमी जिले में श्वान दस्ते के संचालक के रूप में तैनात थे।
पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है। उन्होंने बताया कि मृतक कांस्टेबल इंदर सिंह अपनी पोती की मौत के कारण पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थे।एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्यालय परिसर के श्वान गृह क्षेत्र के अंदर कांस्टेबल को फंदे से लटका हुआ पाया।
पुलिस ने बताया कि शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के शवगृह भेज दिया गया।
उसने बताया कि इस संबंध में जांच कार्यवाही के तहत कांस्टेबल के सहयोगियों और परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए गए हैं। परिवार ने जांचकर्ताओं को बताया कि पोती की मृत्यु के कारण सिंह पिछले कुछ दिनों से काफी तनाव में थे।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘प्रथम दृष्टया अब तक मामले में किसी प्रकार की साजिश नजर नहीं आई है। कानून के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है।’
पुलिस ने बताया कि शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया है तथा मामले की कार्रवाई जारी है।