जौनपुर में हुआ कोरोना विस्फोट, मिले 108 कोरोना पॉजिटिव मरीज

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love

,

जौनपुर,20 जनवरी (ए)। गुरुवार को जिले में कोरोना का विस्फोट हुआ है, तीसरी लहर में आज सर्वाधिक 108 कोरोना पाजिटिव मिले। इनमें एंटीजन से 16 और आरटी-पीसीआर से जांच में 92 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिले में संक्रमित मरीजों संख्या बढ़कर 705 हो गई है।
जनपद में चार जनवरी को मिले तीन संक्रमितों से जिले में महामारी के पुन: दस्तक दे दी थी। इसके बाद से लगातार मरीज मिल रहे हैं।
महामारी वैज्ञानिक डाक्टर जियाउल हक ने बताया कि बदलापुर के बिथुआकला गांव में एक ही परिवार के छह लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। बताया गया कि जिले में सबसे अधिक शहरी क्षेत्र में 14 कोरोना के संक्रमित मिले हैं।
उन्होंने कहा कि संक्रमण में कमी लाने के लिए अधिक से अधिक जांच कराई जा रही है। गुरुवार को जहां 3059 लोगों में 1636 का नमूना लिया गया वहीं 1423 लोगों की एंटीजन से जांच की गई। गुरुवार को संक्रमण 3.48 फीसद हो गया है।