यूपी में अब कम हुआ कोरोना का संक्रमण, एक दिन में 9,391 आए नए केस

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 17 मई ए। यूपी में कोरोना की रफ्तार कम होती जा रही है। बीते चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना नए केसों की संख्या 10 हजार के नीचे खिसक गई है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि यूपी में 24 घंटे के अंदर 9,391 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार की टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट नीति के चलते कोरोना के केसों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में टीम-9 की कोविड प्रबंधन समीक्षा बैठक में यह आंकड़े प्रस्तुत किये गये जिसके अनुसार एक ओर जहां हर दिन ढाई से तीन लाख टेस्ट किए जा रहे हैं। वहीं नए कोविड केस में लगातार कमी आ रही है, साथ ही स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बीते 30 अप्रैल को प्रदेश में तीन लाख 10 हजार एक्टिव कोविड केस थे, यह कोविड काल में अब तक का पीक था। इसके सापेक्ष महज एक पखवारे में एक्टिव कोविड केस में 52 फीसदी तक कमी आ गई है। वर्तमान में 1.49 लाख एक्टिव केस हैं जबकि 14 लाख 62 हजार प्रदेशवासी कोविड से लड़ाई में जीत प्राप्त कर ली है।