यूपी में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ा, जनवरी से एरियर भी मिलेगा

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 22 जुलाई (ए)। यूपी की योगी सरकार ने राज्य के हजारों कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी ट्वीट में बताया गया है कि यह वृद्धि 1 जनवरी, 2022 से ही प्रभावी होगी यानी वेतन और पेंशन दोनों में बैक डेट से छह महीने का एरियर भी मिलेगा । जो सरकारी कर्मचारी हैं उनको महंगाई भत्ता और रिटायर्ड कर्मचारियों को महंगाई राहत दी है। यूपी के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) 1 जनवरी, 2022 के प्रभाव से बढ़ाया गया है इसलिए सबको एरियर भी मिलेगा। आदेश के हिसाब से जनवरी से जून कुल छह महीने का एरियर भी जुलाई की बढ़ी हुई सैलरी और पेंशन के साथ अगस्त मे आएगा। गौरतलब है कि
यूपी सरकार ने इसी साल जनवरी में राज्य की सहकारी गन्ना समितियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की थी। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर.भूसरेड्डी ने बताया था कि सहकारी गन्ना समितियों के कार्मिकों की ओर से राज्य सरकार से महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की लगातार मांग की जा रही थी। कार्मिकों की इसी मांग का संज्ञान लेते हुए निर्णय लिया गया कि जिन सहकारी गन्ना समितियों में सातवां वेतनमान अनुमन्य किया जा चुका है उनके  कार्मिकों को महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई किस्त की स्वीकृति प्रदान की गयी है।