दिवाली और नए साल का जश्न रहेगा प्रदूषण मुक्त,इस सरकार ने लिया फैसला

राष्ट्रीय
Spread the love


जयपुर, 30 सितम्बर (ए)। राजस्थान सरकार ने फैसला लिया है कि आगामी कुछ महीनों में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका है। इसके मद्देनजर वायु प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए एक अक्टूबर से 31 जनवरी 2022 तक प्रदेश में आतिशबाजी करने और पटाखों की खरीद पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। 
प्रदेश सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर, दिवाली और नए साल के जश्न मद्देनजर आतिशबाजी पर अगले साल जनवरी तक पाबंदी लगा दी है। इस संबध में सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है।
अशोक गहलोत सरकार ने आदेश जारी किया है कि विशेषज्ञों द्वारा आगामी कुछ महीनों में कोरोना की तीसरी की आशंका व्यक्त की गई है। ऐसे में प्रदेश के लोगों को वायु प्रदूषण से मुक्त करने के लिए जनवरी 2022 तक आतिशबाजी पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी। नोटिफिकेशन में सरकार ने ये भी कहा है कि कोई भी इस दौरान आतिशबाजी के लिए परमिशन जारी न करे।