यूपी की इन पांच अति संवेदनशील जेलों में ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ 16 जून (ए)। यूपी की पांच अति संवेदनशील जेलों की निगरानी अब ड्रोन कैमरे से होगी। इसकी मदद से जेलों में बन्दियों के उपद्रव, मारपीट, भूख हड़ताल, भागने व अन्य हरकतों की तत्काल जानकारी मिलेगी। जिससे जेल अधिकारी मौके पर पहुंचकर किसी घटना पर तत्काल अंकुश लगा सके। मंगलवार को इन जेलों में ड्रोन कैमरों का सफल परीक्षण करके जेल मुख्यालय से सुरक्षा व्यवस्था परखी गई। डीजी जेल आनन्द कुमार के मुताबिक, छह अप्रैल को पंजाब से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को बांदा जेल लाये जाने पर ड्रोन कैमरे से निगरानी का सफल परीक्षण किया गया था। इसके बाद जिला कारागार लखनऊ, आजमगढ़, चित्रकूट, बरेली और गौतम बुद्धनगर की जेलों में ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं। प्रत्येक जेल को एक-एक ड्रोन दिया गया है। यह कैमरे ऊपर से जेल की सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इस ड्रोन में कैद पल-पल की सभी गतिविधियां जेल में बने कंट्रोल रूम से नियंत्रित होंगी। उस जेल के अधीक्षक इसका परिक्षण करेंगे।