बिहार में भूकंप के झटके, पटना में सहमें लोग

पटना बिहार
Spread the love


पटना, 19 अक्टूबर (ए)। पड़ोसी देश नेपाल में बुधवार को आए 5.9 तीव्रता वाले भूकंप के कारण बिहार के कई हिस्सों में भी उसका प्रभाव/झटके महसूस किए गए।.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि भूकंप दोपहर 14.52 बजे आया जिसका केंद्र काठमांडू से 53 किलोमीटर पूर्व में और 10 किलोमीटर की गहराई पर था।.

बिहार के कुछ इलाकों में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राजधानी पटना के अलावा पश्चिम चंपारण में भूकंप के झटके को महसूस किए गए हैं। अभी तक कहीं से भी जान माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल काठमांडू से 66 किलोमीटर पूर्व में था।दोपहर 2 बजकर 52 मिनट बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 पाई गई ।