मशहूर सिंगर के के का निधन, कोलकाता में ली अंतिम सांस

मनोरंजन
Spread the love


कोलकाता , 01 जून (ए)। बॉलीवुड के मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ की मंगलवार रात पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मृत्यु हो गई। वह केके के नाम से मशहूर थे। केके 53 वर्ष के थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एक समारोह में करीब एक घंटे तक गाने के बाद जब केके वापस अपने होटल पहुंचे तो वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि गायक को दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम उनका उपचार नहीं कर सके।’

मशहूर गायक केके ने हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बंगाली समेत कई भाषाओं के गीतों को अपनी आवाज दी थी।


सामने आए इस वीडियो में केके अपना मशहूर गाना ‘हम रहें या ना रहें कल’ गाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआई के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है। वीडियो में केके हजारों फैन्स के बीच परफॉर्म कर रहे हैं। बता दें कि KK के फेसबुक पेज से उनकी दो तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिनमें वह कोलकाता के एक इवेंट में परफॉर्म करते हुए दिख रहे हैं।