हाईटेंशन लाइन के बस में स्पर्श से लगी आग, पांच की जलकर मौत, दर्जन भर लोग झुलसे

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love

गाज़ीपुर,11 मार्च (ए)। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक यात्री बस में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार को छू जाने से बस में आग लग गई. आग लगते ही बस धू-धू कर जलने लगी. इस आग की चपेट में कई यात्री आ गए. जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई. अभी तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। जिले के मरदह थाना क्षेत्र के महाहर धाम पर लड़की की शादी में शामिल होने के लिए बस से जा रहे लड़की पक्ष के लोगों पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब बस एचटी लाइन के सम्पर्क में आ गई।
बताया गया कि मऊ जनपद के खिरिया काझा गांव निवासी नन्दू पासी की पुत्री खुशबु की शादी गाजीपुर जिले के कटारिया मुहम्मदपुर गांव निवासी रमायन पासी के पुत्र तेजबहादुर के साथ महाहर धाम स्थित भैरव बाबा मंदिर पर होनी थी। लड़की पक्ष बस में सवार होकर
मरदह के नहर मार्ग से महाहर धाम स्थित भैरव बाबा मंदिर जा रहे थे।
महाहर धाम पर मेले के कारण बस नहर की पटरी से होकर भैरव बाबा मंदिर पर जा रही थी। बस में दुल्हन के पिता नन्दू, मां कुंती देवी समेत परिवार एवं रिश्तेदारी के करीब पैतीस लोग सवार थे। हंसी खुशी के माहौल में बस आगे बढ़ रही थी कि तभी अचानक पटरी पर लगे बिजली के हाइटेंशन तार से बस छू गयी। तार के स्पर्श से बस में आग लग गयी और चीख पुकार मच गयी। अचानक लगी आग से बस सवार लोग हड़बड़ी में बस से निकलने के लिए छटपटाने लगे। आग की लपटों के चपेट में आने से पन्द्रह लोग बुरी तरह झुलस गए जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। दुल्हन की माँ कुंती देवी भी झुलस कर घायल हो गयी।
आग से झुलसे दस लोगों को इलाज़ के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरदह पहुंचाया गया। बाद में उन्हें बेहतरीन इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा पुलिस पार्टी पर पथराव करने से कई लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना पर जिलाधिकारी आर्यका अखोरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह मौके पर पहुंचे और समझा बुझाकर आक्रोशित लोगों को शान्त कराया। इसके बाद झुलसने से मृत पांच लोगों के शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेंजा गया।
मऊ जिले के खिरिया काझा गांव निवासी घायल पवन 13 वर्ष,आर्यन 7 वर्ष,संगीता 30 वर्ष,रंजन 18 वर्ष, नैंसी 19वर्ष ,निर्जला 17 वर्ष ,अंश 5 वर्ष,पूजा 24 वर्ष,दिनेश 38 वर्ष का मरदह अस्पताल पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय सहित अन्य अस्पतालों में इलाज हेतु भेजा गया। जिलाधिकारी आर्यका अखोरी एवं कप्तान ओमवीर सिंह ने मरदह सीएचसी पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर
ने घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मृतकों तथा घायलों के परिजनों के साथ सरकार पूरी मुस्तैदी से खड़ी है। घायलों के इलाज के लिए जिला प्रशासन और अस्पताल के साथ साथ सरकार पूरी तरह से एलर्ट है‌ जरूरत पड़ी तो उच्चस्तरीय चिकित्सा के लिए
घायलों को वाराणसी भी भेजा जाएगा।


मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
उन्होंने मृतकों के परिजनों को ₹5-5 लाख एवं गंभीर रूप से घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता एवं उनके निःशुल्क उपचार के निर्देश दिए हैं।


 गमगीन माहौल में हुई शादी और विदाई -्

गाज़ीपुर। बस हादसे के बाद गमगीन माहौल में महाहर धाम स्थित भैरव बाबा मंदिर पर सादे माहौल में शादी सम्पन्न कराई गयी और दुल्हन खुशबू की बिदाई ससुराल कटारिया मुहम्मदपुर थाना करीमुद्दीनपुर के लिए की गई। खुशबु की माँ कुंती देवी ने बताया कि खुशबू के शादी के आभूषण,कपड़े सहित अन्य सामान बस में जलकर नष्ट हो गया। किसी प्रकार उसने बस से कूदकर जान बचाई। इसमें उसका हाथ भी जल गया था।