विदेशी युवती ने रेलवे टीटी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया; आरोपी निलंबित

राष्ट्रीय
Spread the love

जयपुर, 21 दिसंबर (ए) जयपुर रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाने में जर्मनी की एक युवती ने यात्री टिकट जांचकर्ता (टीटी) के खिलाफ कथित छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है। इस मामले में रेलवे ने आरोपी टीटी को निलंबित कर दिया है।.

जयपुर जीआरपी थाने के प्रभारी संपत राज ने बुधवार को बताया कि युवती के साथ जयपुर से अजमेर जाते समय की छेड़छाड़ की घटना 13 दिसंबर को हुई, जिसके संबंध में पीड़िता ने 16 दिसंबर को रेलवे के पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई।.मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जर्मनी की रहने वाली 25 साल की युवती भारत घूमने आई हुई है। 13 दिसंबर को वह जयपुर घूमने के लिए ट्रेन में सफर कर रही थी। इसी दौरान जनरल कोच में सफर करते समय टीटी ने विदेशी महिला को एसी कोच में बिठाने का झांसा दिया। टीटी महिला को जनरल कोच से एसी कोच की तरफ ले गया। 

आरोप है कि चलती ट्रेन में आरोपी टीटी विशाल सिंह शेखावत ने विदेशी युवती से छेड़छाड़ की। पीड़िता ने आरोपी टीटी के खिलाफ ऑनलाइन रेलवे में शिकायत दर्ज कराई। 16 दिसंबर को रेलवे को दी शिकायत के आधार पर जयपुर जीआरपी में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।