भ्रष्टाचारियों की जेब से नोट के पहाड़ खोद रही सरकार की जेसीबी: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश पीलीभीत
Spread the love

पीलीभीत , 30 दिसंबर (ए)। यूपी के कन्नौज और कानपुर में भारी तादाद में कैश और सोना-चांदी की बरामदगी पर सीएम योगी ने गुरुवार को सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा, आपने पड़ोसी राज्य उत्तराखंड होने के चलते यहां मिट्टी और पेड़ पौधों के पहाड़ देखे होंगे। हमारी सरकार ने भ्रष्टाचारियों के बनाए पहाड़ पर हाथ डाला है। यूपी सरकार की जेसीबी भ्रष्टाचारियों की जेब से नोट के पहाड़ खोद रही है। यह अकूत संपत्ति आम जनता के खून-पसीने की गाढ़ी कमाई है। पीलीभीत पहुंचे सीएम योगी ने अपने 17 मिनट के भाषण में विपक्ष पर हमला और भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
उन्होंने कहा, पीलीभीत की बांसुरी को हमने मान्यता दिलाई है। पिछली सरकारों ने भगवान कृष्ण की मुरली को भुला दिया था। भाजपा सरकार ने गन्ना उत्पादकों को प्रोत्साहित किया है। विपक्षी तो दंगाइयों को आगे बढ़ाते थे। सीएम योगी ने कहा, पीलीभीत में 250 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा। हमने प्रदेश में साढ़े चार लाख सरकारी नौकरियां प्रदान कीं और प्रदेश में उद्योग शुरू करके एक करोड़ से अधिक नौकरियां दी हैं।