कहर : कोरोना से देश में बीते चौबीस घंटों में 4187 मरीजों ने तोड़ा दम, चार लाख से ज्यादा संक्रमित

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 08 मई (ए)। भारत में कोरोना के कहर से दिन ब दिन हालात खराब होते जा रहे हैं। देश में कोरोना के जहां रोज 4 लाख से अधिक मामले आ रहे हैं वहीं शुक्रवार को मौत के सारे रिकॉर्ड टूट गए। नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 4,187 लोगों की मौत हो गई जो कि एक दिन में दर्ज की गई मौतों की सबसे अधिक संख्या है।भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,01,078 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,18,92,676 हुई। 4,187 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,38,270 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,23,446 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,79,30,960 है।