यहां कुत्ते,बिल्ली की नही बल्कि चूहे की हुई चोरी,जानें क्या है मामला

राष्ट्रीय
Spread the love

बांसवाड़ा,03 अक्टूबर (ए)।राजस्थान के एक पुलिस थाने में चोरी का एक ऐसा अनोखा मामला दर्ज हुआ है शायद आपने कहीं नहीं सुना होगा। राजस्थान के आदिवासी बहुल बांसवाड़ा जिले में चूहे की चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. यहां के सज्जनगढ़ थाना इलाके के पाडला वडखिया गांव से एक पालतू चूहा चोरी हो गया. इस मामले में चूहे के मालिक ने रविवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस का भी कहना है कि उसका काम रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करना है. पुलिस ने दावा किया है वह इस मामले का भी खुलासा करेगी. सज्जनगढ़ थाना अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि इस संबंध में बड़खिया निवासी 62 वर्षीय मंगू रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उसने अपने घर पर एक कांटे वाला चूहा पाला हुआ था. उसका वजन करीब 700 ग्राम था. मंगू ने अपनी रिपोर्ट में अपने भाई के बेटे पर चोरी का आरोप लगाया है. उसने बताया कि चोरी की वारदात 28 सितंबर की रात करीब 2 बजे की है. रात में उसके भाई का लड़का सुरेश समेत मोहित और अरविंद आकर घर से चूहा चुरा ले गए। थानाधिकारी सिंह ने बताया कि इस मामले में आईपीसी की धारा 457 और 380 के तहत चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है. तीनों आरोपी युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया है. उन्होंने बताया कि उनके थाने में इस प्रकार चोरी का यह पहला मुकदमा है. बकौल थानाधिकारी जब मामला चोरी का है तो हमारा काम रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर उसका खुलासा करना. जल्द ही इस मामले में खुलासा कर दिया जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा. चोरी तो चोरी है घर से चूहा क्यों चुराया जब पीड़ित मंगू से इस बारे में गई तो उसने कहा कि वह चूहा उसका पालतू था. पूरा घर उसे लाड प्यार से रखता था. यदि मेरे भतीजे को चूहा चाहिए था तो मुझसे मांग कर ले जाता. उन्हें इस तरह रात को चुराकर नहीं ले जाना चाहिए था. वह भी रात में 2 बजे. बकौल मंगू चोरी तो चोरी चाहे धन की या जीव की. बहरहाल सज्जनगढ़ पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है