पति ने कराई नसबंदी,फिर भी प्रेग्नेंट हुई महिला,उसके बाद जो हुआ–

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love


महिलाओं की नसबंदी के बाद अब पुरुषों की नसबंदी भी बहुत आम बात हो गई है। हैरानी उस समय होती है जब पति के नसबंदी के बाद भी उसकी पत्नी गर्भवती हो जाती है। ब्रिटेन में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। रिश्तों में कोई गलतफहमी नहीं थी इसलिए पति और पत्नी दोनों ही हैरान रह गए। उन्होंने खुद वीडियो बनाकर इस बारे में जानकारी दी है। वीडियो शेयर होने के साथ ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक नई चर्चा भी छिड़ गई। इस दौरान कई यूजर्स ने अपनी परेशानियों को बयां किया।
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के रहने वाले शादीशुदा दंपति अंबर और कैनेडी के साथ यह वाकया हुआ। कैनेडी के नसंबदी कराने के बाद भी पत्नी अंबर गर्भवती हो गई। मामला उस समय समाने आया जब अंबर को एहसास हुआ और उसने प्रेग्नेंसी की जांच करवाई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिर बताया कि उसके पति का तो 23 दिन पहले ही नसबंदी हुआ है। प्रेग्नेंसी के बाद पति और पत्नी दोनों ही हैरान रह गए। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो के जरिए लोगों को इस बारे में बताना चाहा।
पति और पत्नी ने टिकटॉक पर @kennedyandme नाम के यूजरनेम से अपना एक वीडियो शेयर किया। अंबर ने वीडियो में ही बताया है कि वो प्रेग्नेंट हो गई हैं। अंबर ने उस दिन की एक तस्वीर भी शेयर की है जिस दिन कैनेडी ने नसंबदी करवाया था। इसके साथ-साथ अंबर ने 21 सितंबर की भी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनकी प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अंबर के वीडियो को अब तक 11 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) के अनुसार पुरुष नसबंदी को पूरा होने में करीब तीन महीने का वक्त लग सकता है। नसंबदी के 12 सप्ताह बाद व्यक्ति को अपने वीर्य का एक नमूना लाना होता है फिर उसके शुक्राणु का परीक्षण किया जाता है। जांच के बाद यह तय किया जाता है कि आपका स्पर्म में बच्चा पैदा करने की क्षमता है या नहीं। एनएचएस ने यह भी कहा कि नसबंदी के बाद कुछ पुरुषों में कम संख्या में स्पर्म बनते रहते हैं, हालांकि, इससे प्रेग्नेंसी की संभावना न के बराबर रहती है।