यूपी के इस जिले में कस्तूरबा स्कूल की 12 छात्राएं और चार शिक्षक कोरोना संक्रमित,मचा हडकंप

उत्तर प्रदेश मिर्जापुर
Spread the love


मिर्जापुर, 07 जुलाई (ए)। यूपी के मिर्जापुर में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 12 छात्राएं व चार महिला कर्मचारियों समेत 18 लोग गुरुवार को कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में एक दिन में 18 संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
सीएमओ डा. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि कोन ब्लाक के लखनपुर गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छह छात्राओं की तबीयत बुधवार को खराब हो गई। छात्राओं का चील्ह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराया गया। साथ ही उनकी एंटीजन टेस्ट से कोरोना जांच कराई गई। जांच में सभी छात्राएं पॉजिटिव मिली।
छह छात्राओं के संक्रमित मिलने के बाद रैपिड रिस्पांस टीम ने विद्यालय पहुंचकर सभी 65 छात्राओं व अन्य कर्मचारियों की कोरोना जांच की। जांच में विद्यालय की छह और छात्राएं कोरोना संक्रमित मिलीं। संक्रमित छात्राओं की उम्र 12 से 14 के बीच है। वहीं विद्यालय की चार महिला कर्मचारी भी कोरोना पाजिटिव मिली।