स्कूल में बार बालाओं का अश्लील डांस वायरल, सरपंच प्रत्याशी के खिलाफ FIR

राष्ट्रीय
Spread the love

बक्सर,20 सितम्बर (ए)। बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने अपने-अपने अंदाज में वोटरों को रिझाना शुरू कर दिया है। कोई प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहा है तो कोई बार डांसरों को बुलाकर वोटरों का मनोरंजन करवा रहा है। जी हां, ये सच है। बक्सर जिले में पंचायत चुनाव में उतरने वाले एक संभावित सरपंच प्रत्याशी ने गिरधर बरांव पंचायत के प्राथमिक विद्यालय भरौली के परिसर में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर बार डांसरों को बुलवाकर अश्लील नृत्य का आयोजन करवाया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जारी होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो की सत्यता का जांच नावानगर सीओ अजीत कुमार द्वारा किया गया है। वीडियो सही होने की पुष्टि के होने के बाद सीओ ने नावानगर थाने में आयोजन करवाने वाले भावी सरपंच प्रत्याशी विनोद यादव उर्फ करिया यादव पर एफआईआर दर्ज कराई है। इस संबंध में सीओ ने बताया कि विद्यालय में कोई भी कार्यक्रम बिना अनुमति के नहीं करना है। साथ ही, इस नृत्य कार्यक्रम मे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है। कोरोना गाइडलाइन की भी धज्जियां उड़ाई गई हैं। सीओ ने बताया कि इन सब मामलों का जिक्र करते हुए सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी का आवेदन दिया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए नावानगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सीओ अजीत कुमार ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं होने तथा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दिया गया है।