मंत्रिमंडल विस्तार से ठीक पहले केंद्र सरकार ने बनाया नया मंत्रालय, जानें इसके बारे में

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 06 जुलाई (ए)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कैबिनेट का विस्तार करने जा रहे हैं। इससे ठीक पहले ‘सहकार से समृद्धि’ के विजन को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा एक अलग ‘सहयोग मंत्रालय’ बनाया गया है। यह मंत्रालय देश में सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए अलग से प्रशासनिक, कानूनी और नीतिगत ढांचा उपलब्ध कराएगा।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी का यह कैबिनेट विस्तार काफी बड़ा होने जा रहा है। कई युवा चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। फिलहाल कई मंत्रियों के पास दो-दो मंत्रालय हैं। उनका भी भार कम हो सकता है।