देर रात हुआ हादसा; निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूरों पर गिरा लोहे का स्लैब, 7 की मौत और 3 घायल

राष्ट्रीय
Spread the love


पुणे, 04 फरवरी (ए)। महाराष्ट्र के पुणे में गुरुवार देर रात  यहां के येरवडा इलाके में निर्माणाधीन इमारत के ढहने से 7 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर राहुल श्रीरामे ने बताया कि हादसा येरवडा के शास्त्री वाडिया बंगले के पास हुआ। यहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में देर रात काम चल रहा था। तभी पार्किंग में अचानक लोहे का भारी भरकम स्लैब गिर गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब लोहे के स्लैब को डालने का काम चल रहा था। इसके लिए 16 एमएम के लोहे के वजनदार सरिए से जाली बनाई गई थी। जाली के सहारे खड़े होकर मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक लोहे की विशालकाय जाली मजदूरों पर धड़ाम से गिर पड़ी। जाली के नीचे दबे कई मजदूरों के शरीर में लोहे का सरिया घुस गया।