देश में कोरोना के लगातार दूसरे दिन तीन लाख से कम मामले, 4329 की हुई मौत

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 18 मई (ए)। देश में बीते चौबीस घंटों के दौरान कोरोना वायरस के कुल 2.63,533 लाख मामले सामने आए जबकि 4329 लोगों की मौत हुई। हालांकि देश में सक्रिय केस अब भी 33 लाख से ऊपर हैं। 

भारत में कोरोना के 2,63,533 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,52,28,996 हुई। 4,329 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,78,719 हो गई है।

4,22,436 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,15,96,512 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,53,765 है।