दिल्ली के चिड़ियाघर में शेर की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, नौ मई (ए) दिल्ली के चिड़िया घर में सात वर्षीय शेर की रविवार को मौत हो गई। वह लंबे समय से बीमार था।

चिड़िया घर के निदेशक रमेश पांडे ने बताया कि अमन नाम के इस शेर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। पोस्टमार्टम और विसरा के परीक्षण से मौत के सटीक कारण का पता चलेगा।

इस शेर का जन्म जून 2014 में चंडीगढ़ के छतबीर चिड़ियाघर में हुआ था और उसे जून 2015 में दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणि उद्यान लाया गया था।

पांडे ने एक बयान में कहा, “ वह मार्च के शुरू से बीमार था और उसे 13 अप्रैल को चिड़िया घर के पशु अस्पताल में भर्ती कराया गया था।”

शेर के नमूनों को बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में पांच मई को कोविड की जांच के लिए भेजा गया था लेकिन जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।

दिल्ली के चिड़िया घर में अब शेरों का एक जोड़ा रह गया है।