कोरोना से सबसे अधिक मौतों के मामले में महाराष्ट्र बना विश्व का पहला राज्य, अब तक 50 हजार मरे

राष्ट्रीय
Spread the love


मुंबई , 10 जनवरी (ए)। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस 50 हजार से ज्यादा मरीजों की जान ले चुका है और यह विश्व का पहला ऐसा राज्य है जहां वैश्विक महामारी कोविड-19 से इतनी अधिक मौतें हुई हैं। देश में इस जानलेवा वायरस का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र पर ही टूटा हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 57 और मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हुई जिसे मिलाकर महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 50 हजार 27 पर पहुंच गई।
विश्व में वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप अमेरिका में हुआ है जहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या दो करोड़ 21 लाख 29 हजार 231 पर पहुंच गई है और संक्रमण से तीन लाख 72 हजार 384 मरीजों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र के बाद अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना से सबसे ज्यादा 39 हजार 471 मौत हो हुई हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 3581 नए संक्रमित सामने आए, जबकि 2 हजार 401 लोग ठीक हुए। राज्य में अब तक 19 लाख 65 हजार 556 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 18 लाख 61 हजार 400 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 54 हजार 129 मरीजों का इलाज चल रहा है।