मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में विलीन, अखिलेश यादव ने दी मुखाग्नि

राष्ट्रीय
Spread the love

सैफई,11अक्टूबर (ए)। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर आज अपरान्ह पंचतत्व में विलीन हो गया. अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान मुलायम सिंह को अंतिम विदाई देने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। मुलायम का अंतिम दर्शन करने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम वीआईपी को अपना सुरक्षा दस्ता काफी दूर छोड़कर मेला ग्राउंड तक आना पड़ा।  इस दौरान अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी मुलायम सिंह के दर्शन किए। उद्योगपति अनिल अंबानी ने भी नेता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही अंतिम संस्कार में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे, योग गुरु बाबा रामदेव, एनसीपी चीफ शरद पवार, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, सांसद वरुण गांधी समेत देश के कई दिग्गज नेता पहुंचे। श्रद्धांजलि देते समय वरुण गांधी अखिलेश के गले लगकर रोए। बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट किया- अलविदा नेताजी! आपकी ख्याति और आपके जीवन से जुड़ी स्मृतियां सदा-सदा के लिए अमर हैं. मैं इस दुख की घड़ी में अपने बड़े भाई अखिलेश यादव के साथ मजबूती से खड़ा हूं. उनका विशाल हृदय, धीर-गंभीर व्यक्तित्व और सामाजिक न्याय के प्रति संघर्ष भाव उन्हें नेताजी से मिली आत्मीय विरासत है। सैफई में बारिश के बीच नेताजी के चाहने वालों के चेहरों पर दुख साफ झलक रहा था। समाजवादी विचारधारा के पुरोधा को तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव, राजस्थान के सीएम अशोक गहलौत और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सीधे अंत्येष्टि स्थल पहुंचे और नमन करने के बाद पुत्र अखिलेश यादव को ढांढस बंधाया। मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया था. 82 साल की उम्र में उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को गुरुग्राम से सैफई ले जाया गया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सैफई में उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. मुलायम सिंह यादव के अंतिम सफर में पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि मुलायम सिंह सिर्फ उत्तर प्रदेश तक ही समिति नहीं थे. वे हर समाज को साथ लेकर चले। उन्होंने बताया कि आज से करीब 20-22 साल पहले नेताजी ने पतंजलि योग पीठ का शिलान्यास किया था. भारी बारिश के बाद भी वह शिलान्यास करने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार जैसे तमाम आंदोलन में नेताजी ने मेरा साथ दिया ।