एनडीए ने की घोषणा:जगदीप धनखड़ होगें उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 16 जुलाई (ए)। एनडीए ने सर्वसम्मति से देश के नए उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर बंगाल गवर्नर जगदीप धनखड़ के नाम पर शनिवार को मुहर लगा दी है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसका औपचारिक ऐलान किया। हालांकि अभी ममता बनर्जी की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है क्योंकि, यह बात किसी से छिपी नहीं है कि कुछ समय पहले ममता बनर्जी ने परेशान होकर धनखड़ को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया था। आइए जानते हैं किसान पुत्र और ममता बनर्जी से मतभेदों के अलावा जगदीप धनखड़ कौन हैं…
राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक सुदूर किठाना गांव में कृषि परिवार में जन्मे जगदीप धनखड़ को एनडीए ने उपराष्ट्रपति कैंडिडेट के तौर पर फाइनल कर दिया है। 71 वर्षीय धनखड़ पिछले तीन दशकों से सार्वजनिक जीवन में सक्रिय हैं। उपराष्ट्रपति के तौर पर उनका नाम दोपहर से उस वक्त चर्चा में आया था, जब उन्होंने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।