कोरोना का चेन तोड़ने के लिये यूपी के 59 आईएएस बने 75 जिलों के नोडल अफसर

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 15 मई (ए)। यूपी की योगी सरकार ने शनिवार को एक बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत एसीएस, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के 59 अफसरों को 75 ज़िलों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह सभी अधिकारी एक जिलों में एक सप्ताह तक रुकेंगे। यहां वह कोरोना संक्रमण के रोकथाम और सीएचसी, पीएचसी में ऑक्सीजन के अलाव बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने का करेंगे। यह सभी जिला प्रशासन के कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। जिलों से वापस आकर शासन को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे। इस क्रम में  टी वेंकटेश को अयोध्या, राजन शुक्ला को महाराजगंज,डिम्पल वर्मा – हरदोई
हेमंत राव – इटावा / औरैय्या
बीएल मीना – मुज़फ़्फ़रनगर / शामली
प्रभात सरंगी – एटा / हाथरस
सुरेश चंद्रा – बरेली
सुधीर गर्ग- प्रतापगढ़
भुवनेश कुमार – जौनपुर व
बी हेकाली झिमोमी को देवरिया का नोडल अधिकारी बनाया गया है