पुलिस ने भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को जारी किया नोटिस

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ, 22 फरवरी (ए) अपने वीडियो ‘यूपी मा का बा’ के लिए चर्चित भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोटिस भेजकर उनके ताजा वीडियो पर स्पष्टीकरण मांगा है।.

राठौर द्वारा 16 फरवरी को साझा किए गए एक मिनट नौ सेकंड के वीडियो में उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की आलोचना की और कानपुर देहात की घटना पर मुख्यमंत्री के नाम का उल्लेख किया, जिसमें दो महिलाओं ने कथित रूप से अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान खुद को आग लगा ली थी।.

कानपुर देहात के अकबरपुर पुलिस थाने के निरीक्षक द्वारा मंगलवार को राठौर को नोटिस भेजा गया था जिसमें कहा गया था कि ट्विटर पर पोस्ट किए गए उनके नवीनतम वीडियो ‘यूपी में का बा- सीजन 2’ ने ‘तनाव’ पैदा किया है।

नोटिस में कहा गया है, ‘आपको वीडियो के बारे में तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। यदि आपका जवाब असंतोषजनक पाया जाता है, तो आपके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी)/ भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा सकती है।’

राठौर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उसे नोटिस देने वाले पुलिसकर्मियों का वीडियो भी ट्वीट किया।

नोटिस में राठौड़ से पूछा गया है कि ‘‘क्या वह वीडियो में खुद वहां थीं? क्या उन्होंने खुद उस वीडियो को ट्विटर पर अपलोड किया है? और क्या वह खुद अपने नाम से यूट्यूब और ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल करती हैं?’’

नोटिस में यह भी पूछा गया कि ‘‘क्या गाने के बोल उन्होंने खुद लिखे हैं और क्या उन्होंने इसमें तथ्यों की पुष्टि की है और क्या उन्हें गाने में इस्तेमाल किए गए शब्दों के समाज पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में पता है?’’

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने हिंदी में एक ट्वीट कर कहा, ‘यूपी में का बा, यूपी में झूठे केसों की बहार बा, यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा, यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा, यूपी में कारोबार का बंटाधार बा, यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा, यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा, यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा, यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा।’